गाजियाबाद

13 साल बाद वाहिद हत्याकांड का फैसला; कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, 12 दोषियों को उम्रकैद की सजा

बुलंदशहर के चर्चित वाहिद हत्याकांड में 13 साल बाद अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। जिला जज मंजीत सिंह श्योराण की कोर्ट ने 12 आरोपियों को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। घटना के बाद इलाके में दो जातियों के बीच तनाव फैल गया था।
Wahid Murder Case Judgement

वाहिद हत्याकांड का फैसला

Wahid Murder Case: बुलंदशहर के बहुचर्चित 'वाहिद हत्याकांड' में 13 साल बाद जिला न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। जिला जज मंजीत सिंह श्योराण की अदालत ने इस मामले में सभी 12 नामजद आरोपियों को हत्या का दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह हत्या 24 अगस्त 2012 को हुई थी, जिसके बाद इलाके में दो जातियों के बीच तनाव और हिंसक घटनाएं बढ़ गई थीं।

मामूली विवाद में वाहिद की हत्या के बाद दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति बन गई थी। मामले में कुल 15 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी, जिनमें से तीन आरोपियों की ट्रायल के दौरान मृत्यु हो चुकी है। शेष 12 आरोपियों को अदालत ने दोषी ठहराते हुए सजा दी है। इनमें से आठ आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि जिन चार आरोपियों से हथियार बरामद हुए थे, उन पर 55,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

क्या है वाहिद हत्याकांड?

21 अगस्त 2012 को बुलंदशहर शहर के मोहल्ला रुकनसराय में यूसुफ के बेटे फरीद, आसिफ, शहजाद और कासिम ने मोहल्ले के रईस के रिश्तेदार और खुर्जा निवासी आज़ाद पर जानलेवा हमला किया था। इस घटना के संबंध में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी रंजिश के चलते 24 अगस्त 2012 को मोहल्ले में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें तमंचे, रिवॉल्वर और पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग की गई। इस गोलीबारी में रईस के भतीजे वाहिद की मौके पर ही मौत हो गई थी। रईस की तहरीर पर नगर कोतवाली में 15 लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।

3 आरोपियों की ट्रायल के दौरान मौत

पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ जांच पूरी कर चार्जशीट अदालत में दाखिल की थी। इनमें से तीन आरोपी याद मोहम्मद, यूसुफ और रहीस की ट्रायल के दौरान मौत हो चुकी है। गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंजीत सिंह श्योराण ने वाहिद हत्याकांड में फरीद, असगर, इस्तखार, फारुख, खलील, चमन, वाहिद, साजिद, लुकमान, हाजी शाहिद, अनवार और अशरफ को दोषी करार दिया। इसके बाद सभी 12 दोषियों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया। अदालत ने 19 अगस्त को इन सभी को सजा सुनाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited