गाजियाबाद

बुलंदशहर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर; 9 लोगों की मौत

बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर की कंटेनर से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। ट्रैक्टर में सवार 50 से 60 श्रद्धालु कासगंज से जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।
bulandshahar accident

बुलंदशहर में भीषण हादसा

Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। NH 34 पर घटाल गांव के पास श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 8 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और एक शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में 43 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल और कैलाश हॉस्पिटल खुर्जा करवाया गया है। घायलों में से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

राजस्थान के गोगामेड़ा जा रहे थे सभी श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में करीब 50 से 60 श्रद्धालु सवार थे। ये सभी लोग कासगंज से जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए राजस्थान के गोगामेड़ी राजस्थान जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रॉली में सवार लोग सड़क पर जा गिरे। इस हादसे में एक बच्चा और दो महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएम-एसएसपी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कंटेनर से पीछे से मारी ट्रैक्टर को टक्कर

बुलंदशहर के SSP दिनेश कुमार सिंह ने कहा, "आज रात करीब 2:15 बजे अलीगढ़ बॉर्डर पर NH-34 पर एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया है। करीब 60-61 लोग एक ट्रैक्टर में सवार होकर कासगंज जिले से राजस्थान जा रहे थे। जिसे पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर पलट गया और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। 45 घायल लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 3 को छोड़कर बाकी सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। वे तीनों अभी वेंटिलेटर पर हैं। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को भी मौके से हटा दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited