गाजियाबाद

सुपरटेक इको विलेज-2 के ATM में लगी भीषण आग, कई दुकानें चपेट में आईं; दमकल कर्मियों के छूटे पसीने

शनिवार दोपहर ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक इको विलेज 2 के ATM में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की गाड़ियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।
ghaziabad Supertech Eco Village 2 fire atm

ATM में लगी आग

Supertech Eco Village-2 Fire: शनिवार की दोपहर ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक इको विलेज-2 सोसायटी के पास बने मार्केट परिसर में भीषण आग लग गई। बढ़ी आग ने आसपास के दुकानों को भी चपेट में ले लिया। इस भयानक आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक इको विलेज-2 सोसायटी के पास बने मार्केट परिसर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सबसे पहले एक निजी बैंक के एटीएम में शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की। एटीएम बूथ में उठी चिंगारी कुछ ही मिनटों में आग की लपटों में बदल गई। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग तेजी से फैलते हुए पास की दो दुकानों तक पहुंच गई।

आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं। दमकल विभाग के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस दौरान दमकल कर्मियों को लगभग एक घंटे तक लगातार प्रयास करना पड़ा। आग पर काबू पाने के बाद राहत की सांस ली गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकानों में रखे सामान को भारी नुकसान पहुंचा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्केट परिसर में इलेक्ट्रिकल वायरिंग की स्थिति काफी खराब है और पहले भी कई बार शॉर्ट सर्किट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बावजूद इसके बिल्डर और संबंधित विभागों ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

लोगों ने मांग की है कि सोसायटी और मार्केट परिसर में विद्युत व्यवस्था की जांच की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। वहीं, पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर घटना की वजहों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

(इनपुट-आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited