गाजियाबाद

अमरोहा में मानवता हुई शर्मसार; पति ने परिवार संग पत्नी को जिंदा जलाने की रची साजिश; पीड़िता गंभीर रूप से झुलसी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक सिपाही ने अपनी पत्नी को परिजनों के साथ मिलकर जिंदा जलाने की कोशिश की। महिला की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उसे दिल्ली रेफर किया गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
Husband with his Family Allegedly Attempt to Burn Wife

पति ने परिवार के साथ मिलकर पत्नी को जलाने की कोशिश की

Amroha Woman Burned Alive: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। डिडौली थाना क्षेत्र के नारंगपुर गांव में एक सिपाही ने अपनी पत्नी को परिजनों के साथ मिलकर आग के हवाले करने की कोशिश की, जिसके बाद से पीड़िता की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से झुलसी महिला को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया।

फिलहाल महिला जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है, जबकि घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। घटना नारंगपुर गांव की है, जहां रहने वाला देवेंद्र पुत्र मुकेश उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। हाल ही में रामपुर से उसका तबादला बरेली हुआ था और वह छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। जानकारी के मुताबिक , देवेंद्र की पत्नी पारुल, जो कि एक प्रशिक्षित जीएनएम नर्स है, इस समय ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र इकौदा में तैनात थी।

बुरी तरह झुलसी पीड़िता

पीड़िता की मां अनीता ने बताया कि उनकी बेटी का व्यवहार हमेशा अच्छा रहा, लेकिन मंगलवार सुबह मायके के पड़ोसियों से उन्हें सूचना मिली कि पारुल को जिंदा जला दिया गया है। जब परिवार मौके पर पहुंचा, तो पारुल बुरी तरह झुलसी हालत में तड़पती मिली। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया।

13 साल पहले हुई थी शादी

पारुल की मां ने बताया कि 13 साल पहले बेटी की शादी हुई थी और उसके दो जुड़वां बच्चे (एक बेटा और एक बेटी हैं)। इस घटना के बाद डिडौली थाने में पारुल के भाई की शिकायत पर पति देवेंद्र सहित छह लोगों सोनू, गजेश, अनीता, जितेंद्र और संतोष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि सभी आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited