गाजियाबाद

यूपी पुलिस का जोरदार एक्शन; मेरठ और मुजफ्फरनगर में 2 इनामी बदमाश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। हाल ही में मेरठ और मुजफ्फरनगर में दो वांछित इनामी अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में आरोपी गंभीर आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे।
Two wanted criminals arrested in Meerut and Muzaffarnagar

मेरठ और मुजफ्फरनगर में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। राज्यभर में हर जिले, शहर और गांव की पुलिस टीमें इनामी अपराधियों की धर पकड़ने में जुटी हुई हैं और लगातार जवाबी कार्रवाइयों को अंजाम दे रही हैं। इसी कड़ी में मेरठ और मुजफ्फरनगर में पुलिस ने दो वांछित इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शनिवार को इन कार्रवाइयों की जानकारी साझा की।

मेरठ में वांछित आरोपी गिरफ्तार

मेरठ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार देर रात जानी थाना क्षेत्र के शेखपुरी बंभा चौराहे के पास पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में वह घायल हो गया। उसकी पहचान वसीम कुरैशी के रूप में हुई है।

गैंगस्तर वसीम के पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की काली बाइक बरामद की है। जानकारी के अनुसार, वसीम 9 मार्च को गोवंश से जुड़े मामले में वांछित था और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। मेरठ और गाजियाबाद में उस पर हत्या समेत 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मुजफ्फरनगर में इनामी आरोपी को दबोचा

वहीं, मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने एक लाख रुपये के इनामी अपराधी रवि को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शुक्रवार शाम दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बागोवाली चौक के पास हुई।

पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान रवि को गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रवि पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 18 अप्रैल 2025 को एक भूसा आपूर्तिकर्ता से 11 लाख रुपये की लूट भी शामिल है। वह दिल्ली और मेरठ पुलिस को भी लंबे समय से वांछित था।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited