गाजियाबाद

फर्जी एंबेसी से HPL तक , हर्षवर्धन जैन का करोड़ों का खेल

गाजियाबाद ​​में फर्जी एंबेसी चलाने वाले हर्षवर्धन जैन की करतूतों का बड़ा खुलासा हुआ है। यूपी एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि जैन ने आईपीएल की तर्ज पर Horse Premiere League (HPL) शुरू करने की योजना बनाई थी।
crime

हर्षवर्धन जैन की करतूतों का बड़ा खुलासा (फोटो )

गाजियाबाद: गाजियाबाद में फर्जी एंबेसी चलाने वाले हर्षवर्धन जैन की करतूतों का बड़ा खुलासा हुआ है। यूपी एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि जैन ने आईपीएल की तर्ज पर Horse Premiere League (HPL) शुरू करने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने देश-विदेश से 16 टीमें शॉर्टलिस्ट भी कर ली थीं। इनमें भारत, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इंडोनेशिया, इटली, जॉर्डन, ओमान, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, स्वीडन, तुर्की, यूएई, यूके और अमेरिका की टीमें शामिल थीं।

एसटीएफ को जांच में कई दस्तावेज और बैंक डिटेल्स मिली हैं। जानकारी के मुताबिक, हर्षवर्धन जैन ने टाइटल स्पॉन्सरशिप से 10 करोड़ रुपये, को-स्पॉन्सर से 8 करोड़ और एसोसिएट स्पॉन्सर से 7 करोड़ रुपये जुटाए थे। उसकी फाइनेंशियल ट्रेल कैमरून, मॉरिशस, यूएई और यूके तक फैली हुई है। अब तक 11 बैंक अकाउंट्स का पता चला है – जिनमें 6 दुबई, 3 मॉरिशस, 1 लंदन और 1 भारत में हैं।

सितारों के नाम से बनाई चमक-दमक

हर्षवर्धन जैन की एचपीएल इवेंट में पूर्व क्रिकेटर के साथ तस्वीर भी सामने आई है। इसके अलावा, फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों को भी HPL के पैट्रन्स लिस्ट में दिखाया गया था, ताकि लोगों को भरोसा दिलाया जा सके।

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी

एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया है कि जैन विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ रहा था। इस मामले में अब तक 2 शिकायतें पुलिस में दर्ज हो चुकी हैं।यूपी एसटीएफ का कहना है कि हर्षवर्धन जैन ने लोगों को चमक-दमक दिखाकर करोड़ों की ठगी की। फिलहाल उसकी फाइनेंशियल ट्रेल की गहन जांच की जा रही है और आगे कई और खुलासे होने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अनुज मिश्रा author

    अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited