गाजियाबाद

Ghaziabad: ट्रॉनिका सिटी में अपराधियों पर पुलिस का जोरदार एक्शन; एनकाउंटर में 3 गिरफ्तार

गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन लुटेरे गिरफ्तार किए गए। दो बदमाशों को गोली लगने से चोट आई है, जबकि एक को सुरक्षित पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार, नकदी और लूटी गई स्कूटी बरामद की है।

FollowGoogleNewsIcon

Ghaziabad Police Encounter: यूपी में इन दिनों अपराधियों पर करारा एक्शन जारी है। इसी कड़ी में गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान लूटपाट में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया, जिनमें से दो को गोली लगने से चोट आई है, जबकि तीसरा बदमाश बिना किसी चोट के दबोच लिया गया।

पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 बदमाश पकड़े गए (सांकेतिक फोटो: Canva)

जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रॉनिका सिटी पुलिस टीम लोनी पुस्ता इलाके में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैरों में लगी, जिससे वे घायल होकर गिर पड़े। तीसरे को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।

पुलिस की पूछताछ जारी

गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान हर्ष, सोमवीर और अनुज के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि ये तीनों हाल की कई लूट की वारदातों में शामिल थे। तीनों अलग-अलग जिलों के निवासी हैं और इनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस, एक लूटी गई स्कूटी और 2800 रुपये नकद बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। इस मुठभेड़ को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है, जिससे क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

End Of Feed