ग्रेटर नोएडा

नोएडा में डेंगू का प्रकोप, मच्छरों ने 100 से ज्यादा लोगों को पहुंचाया अस्पताल; इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार तक डेंगू मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई। चलिए जानते हैं प्रशासन की क्या तैयारी है, आप डेंगू के प्रकोप से कैसे बच सकते हैं और डेंगू के लक्षणों को कैसे पहचानें।

FollowGoogleNewsIcon

बरसात का मौसम है और इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों के साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी जमकर बादल बरस रहे हैं। ऐसे में जगह-जगह पानी जमा होने से मच्छरों के पैदा होने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। इस मौसम में अचानक से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। नोएडा में ऐसा ही हुआ है। शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या 100 से अधिक हो गई है।

गौतमबुद्ध नगर जिले में बढ़े डेंगू के मरीज (फोटो - AI)

घर में रहकर इलाज करवा रहे ज्यादातर मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने कल यानी मंगलवार 2 सितंबर को जिले में डेंगू के 20 नए मरीजों की पुष्टि की। सितंबर महीने के पहले दो ही दिनों में डेंगू के 34 नए मरीज मिल चुके हैं। इस तरह से नोएडा में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 113 हो गई। इन 113 में से चार मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य मरीज घर पर ही रहकर इलाज करवा रहे हैं।

दवा का छिड़काव करेगी टीम

राहत की बात यह है कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है। जिला मलेरिया विभाग की अलग-अलग टीमें इन मरीजों के घरों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करवाएगी। यही नहीं मरीजों के घरों और दफ्तरों के आसपास भी लार्वा की स्थिति की जांच की जाएगी।

End Of Feed