ग्रेटर नोएडा

Greater Noida: दादरी में बाहर खेलने गए तीन किशोर लापता, अपहरण का संदेह, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में खेलने बाहर गए तीन किशोर लापता हो गए हैं। परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी और अपहरण की आशंका जताई है। बच्चों के लापता होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

FollowGoogleNewsIcon

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के आमका गांव से मंगलवार को तीन किशोर के लापता होने की खबर सामने आई है। परिजनों ने बच्चों के अपहरण का संदेह जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।

दादरी में बाहर खेलने गए तीन किशोर लापता (फोटो - Canva)

बच्चों के लापता होने पर अपहरण की आशंका

दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गांव आमका के रहने वाले अवनीश, ललन और अमरपाल के 12 से 14 वर्ष की आयु के तीन बच्चे मंगलवार शाम के समय गांव की चौपाल पर खेल रहे थे। तीनों बच्चे जब रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बच्चों को कोई गिरोह उठाकर ले गया है। बच्चों के लापता होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव की चौपाल पर इकट्ठा होकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस सर्विलांस विधि और सीसीटीवी कैमरे की सहायता से घटना की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि 14 वर्ष की आयु के एक बच्चे ने अपने घर में रखा एक गुल्लक तोड़ा है और उसमें रखा हुआ पैसा लेकर गया है। पुलिस को आशंका है कि तीनों बच्चे कहीं एक साथ घूमने-फिरने के उद्देश्य से घर से निकल गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

End Of Feed