ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन; दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ऑन-डिमांड अवैध हथियार सप्लाई करने वाले शातिर तस्कर सुफियान कुरैशी को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में पिस्टल, तमंचे और कारतूस बरामद हुए। पुलिस अब इसके पूरे हथियार नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है।
Greater Noida Police Nab Notorious Arms Supplier

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कुख्यात हथियार सप्लायर को पकड़ा

Greater Noida Illegal Arms Bust: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑन डिमांड अवैध हथियार सप्लाई करने वाले शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। दनकौर थाना पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। बताया जा रहा है कि यह आरोपी दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात बदमाशों और उनके गैंग को हथियार पहुंचाता था। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर का नाम सुफियान कुरैशी है। वह मूल रूप से संभल का रहने वाला है, लेकिन लंबे समय से दिल्ली में रह रहा था। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने उसे रोका तो उसके पास से एक थैली में 32 बोर की 4 पिस्टल, 6 तमंचे और 30 कारतूस मिले। यह देख पुलिस भी हैरान रह गई।

दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा, सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि सुफियान कुरैशी लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई करता था। पूछताछ में उसने बताया कि एक पिस्टल बेचने पर वह करीब 10,000 रुपये का मुनाफा कमाता था, जबकि एक तमंचे पर 2,000 रुपये तक की कमाई होती थी। इस तरह वह बड़ी तेजी से पैसे कमा रहा था। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह हथियार कहां से आते थे और किन-किन गैंग तक सप्लाई किए जाते थे।

हो सकती हैं अपराध की घटनाएं काफी कम

पुलिस की मानें तो इस गिरफ्तारी से अवैध हथियारों के धंधे पर बड़ा असर पड़ सकता है और कई आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लगेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसे गैंग और तस्करों को समय पर पकड़ा जाए तो इलाके में अपराध की घटनाएं काफी कम हो सकती हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश में जुटी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रेरित कुमार author

मैं एक जिज्ञासु पत्रकार हूँ, जो खबरों के हर पहलू को निष्पक्षता के साथ पाठकों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited