Greater Noida: कुलेसरा पुस्ता रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा; कार और बाइक की टक्कर में 4 किशोरों की मौत

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 इलाके में सड़क दुर्घटना
Greater Noida Road Accident: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के ग्राम कुलेसरा पुस्ता रोड पर सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब लगभग 16 से 18 वर्ष की उम्र के चार युवक सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही एक तेज़ रफ्तार वैगनआर कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों की मौके पर ही जान चली गई। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों में छाया मातम
घटना के तुरंत बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की। हालांकि, गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान चारों युवकों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे में शामिल वैगनआर कार को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
आए दिन होतो हैं हादसे
इस पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना ईकोटेक-3 के अधिकारी और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए शांति व्यवस्था सुनिश्चित की गई। हालांकि क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुस्ता रोड पर वाहन अक्सर तेज रफ्तार से चलते हैं, जिससे यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited