ग्रेटर नोएडा

अंतिम चरण में जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां; फिनिशिंग और डीप क्लीनिंग के कार्य में तेजी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। निर्माण कार्यों की रफ्तार तेज कर दी गई है और कई प्रमुख सुविधाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रशासन ने अक्टूबर के अंत तक सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी करने का लक्ष्य रखा है।
Noida International Airport Inauguration Update

जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन का अपडेट

Jewar Airport Inauguration: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं और एयरपोर्ट परिसर में फिनिशिंग तथा डीप क्लीनिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों जैसे फोरकोर्ट एरिया, चेक-इन एरिया, सिक्योरिटी होल्ड एरिया, बोर्डिंग गेट एरिया और डिपार्चर फ्लो को 20 अक्टूबर तक पूरी तरह से तैयार करने की डेडलाइन तय की गई है।

बस अराइवल और डिपार्चर से जुड़ा काम पहले ही पूरा कर लिया गया है। पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज का निर्माण कार्य भी सितंबर के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एयरपोर्ट में फायर स्टेशन और एयरलाइन ऑफिस का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है। वहीं, कार पार्किंग एरिया को 25 अक्टूबर तक पूरी तरह तैयार करने की तिथि निर्धारित की गई है।

एयरपोर्ट से जुड़ने वाली अराइवल और डिपार्चर रोड के 100 मीटर हिस्से का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। इसके अलावा, कार्गो टर्मिनल का काम 100 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है और रनवे तथा एटीसी टॉवर का कार्य भी पूरी तरह से संपन्न हो चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited