शहर

ग्राउंट रिपोर्ट: पहाड़ों पर कुदरत ने मचाया कोहराम! सड़क बही, संपर्क टूटा; गरजते बादलों के बीच मदद को तरस रहे ग्रामीण

इस समय बारिश का कहर हिमाचल और उत्तरखंड समेत कुछ राज्यों कहर बनकर जारी है। हमारे संवाददाता अभिषेक सिन्हा ने देहरादून के बाटोली गांव का जायजा लिया जहां के हालात काफी खराब है। इस गांव का संपर्क पूरी तरह से शहर से कट गया है और सड़क पानी में बह गई है।
bhatoli

उत्तराखंड के बाटोली गांव का संपर्क कटा

देहरादून: इस समय बारिश और बाढ़ का कहर हिमाचल और उत्तरखंड समेत कुछ राज्यों कहर बनकर जारी है। हमारे संवाददाता अभिषेक सिन्हा ने देहरादून के बाटोली गांव का जायजा लिया जहां के हालात काफी खराब हैं। इस गांव का संपर्क पूरी तरह से शहर से कट गया है और सड़क पानी में बह गई है।

उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश ने कई क्षेत्रों में कहर बरपाया है। विकासनगर के बाटोली में सड़क के बह जाने से न केवल आवागमन ठप हो गया, बल्कि ग्रामीणों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। स्थानीय लोग सड़क के पुनर्निर्माण और प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग कर रहे हैं।

बारिश ने मचाई तबाही

देहरादून से लगभग 40 किलोमीटर दूर विकासनगर के बाटोली गांव में भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। गांव का शहर से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। संवाददाता ग्राउंड पर पहुंचे और और ग्रामीणों ने अपनी व्यथा दूसरी पहाड़ी से खड़े होकर उन्हें सुनाई। तेज बारिश के कारण गांव को शहर से जोड़ने वाली सड़क पानी में बह गई, जिससे गांव का संपर्क पूरी तरह कट गया है। ग्रामीण अपनी व्यथा पहाड़ी पर खड़े होकर सुना रहे हैं, जो उनकी बदहाली और बेबसी को दर्शाता है।

ग्राउंड जीरी पर टाइम्स नाउ नवभारत की टीम

ग्राउंड जीरो पर जब हमारी टीम इस खबर का संज्ञान लेने पहुँचती है तो स्थिति बदतर नजर आती है, जहां ग्रामीण सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं । रास्ता कम खाई ज्यादा नजर आ रही थी। ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यहां कभी कोई रास्ता भी होगा। यहां रह रहे लोग ज़िन्दगी की परवाह किए बगैर दो जून की रोटी के लिए रोज इसी तरह मौत की बाजी लगाते हैं ।

हालांकि, मौसम विभाग ने देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश ,भूस्खलन और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। साथ ही प्रशासन ने नदी नालों से दूर रहने की हिदायत भी दी है, लेकिन बाटोली गांव के लोगों के लिए अभी तक कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अभिषेक सिन्हा author

    पत्रकारिता में 23वर्षों का अनुभव पिछले 19 वर्षों से उत्तराखंड की छोटी से लेकर बड़ी ख़बरों को करने में अहम योगदान एवं सबसे आगे, दिल्ली एनसीआर में जैन ट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited