गुरुग्राम

ट्रैफिक जाम में फंसे बिना घर जाना चाहते हैं तो ये एक अच्छा आइडिया है, लेकिन...

Delhi-NCR के ट्रैफिक से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। हां, अगर आपकी बाहों में बाहुबली जैसी फौलादी ताकत हो तो जरूर आप ट्रैफिक के झाम से बच सकते हैं। अगर बाहुबली जैसी ताकत नहीं है तो गुरुग्राम में घंटों सड़क पर जाम झेलने को तैयार रहें। तब तक इस व्यक्ति के बारे में सोचें, जिसकी कहानी हम आपको बता रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो आप यहां के ट्रैफिक से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। मानसून के इस सीजन में चार बूंदें बरसते ही यहां की सड़कें तालाब हो जाती हैं और फिर ऐसा ट्रैफिक जाम लगता है कि उसके खुलने की कोई सूरत नहीं दिखती। खासतौर पर अगर आप गुरुग्राम में रहते हैं या वहां आते-जाते हैं तो बरसात के मौसम में यहां की सड़कें आपको स्वीमिंग जैसा अनुभव कराती हैं। फिर यहां जो जाम लगता है, उसे देखकर तो हर कोई ऊपर वाले को ही याद करता है। तब ऐसा लगता है कि काश बाहुबली जैसी ताकत हो तो गाड़ी को कंधे पर रखकर घर की ओर चल पड़ें। आपके अंदर इतनी शक्ति भले न हो, लेकिन गुरुग्राम में ऐसा ही एक बाहुबली देखा गया है। एक वायरल वीडियो में ये दावा किया जा रहा है।

गुरुग्राम के ट्रैफिक से बचने का तरीका (फोटो - PTI)

पहले ही साफ कर देते हैं कि Timesnownavbharat.com इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अपने स्कूटर को कंधे पर उठा लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दो व्यक्ति क स्कूटर को कंधे पर लादकर ट्रैफिक के बीच से गुजरते देखे जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो गुरुग्राम का है। वीडियो 3 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। हालांकि, यह कब का है, यह स्पष्ट नहीं है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है। वैसे भी गुरुग्राम की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हों तो सोशल मीडिया पर बाढ़ न आए, ऐसा नहीं हो सकता। अक्सर बारिश में गुरुग्राम की सड़कें तालाब बन जाती हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ जाती है। इस वीडियो पर भी लोगों ने जमकर मजे लिए हैं।

End Of Feed