Gurugram Car Fire: गुरुग्राम में चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

गुरुग्राम में चलती कार बनी आग का गोला (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)
Gurugram Car Fire: गुरुग्राम में सोहना रोड पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने पर वाहन चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन कई और पूरी तरह से जल गई। इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टला। इसकी एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें कार को जलते हुए देखा जा सकता है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है।
कार में आग लगी देख स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल और पुलिस को इसकी जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। कार में आग लगने के कारण सड़क पर यातायात व्यवस्था प्रभावित है। कार में आग लगने की वजह के बारे में अभी कुछ पता नहीं लग पाया है। आग पर काबू पाने के बाद ही सही कारणों के बारे में पता लगेगा। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited