गुरुग्राम

बहादुरगढ़ में बाढ़ से मचा हाहाकार; फैक्ट्रियां ठप-सैकड़ों गाड़ियां जलमग्न, चारों ओर त्राहिमाम

झज्जर के बहादुरगढ़ में बाढ़ ने रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्रों की स्थिति बेहद गंभीर बना दी है। फैक्ट्रियों में काम बंद हो गया है और स्टॉकयार्ड में सैकड़ों गाड़ियां पानी में डूबी हुई हैं। जलस्तर बढ़ने से ड्रेन कटाव और आसपास के इलाके भी खतरे में हैं।
Hundreds of Vehicles Submerged in Bahadurgarh

बहादुरगढ़ में सैकड़ों गाड़ियां डूबी

Bahadurgarh Flood: झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। रिहायशी क्षेत्रों में लोगों के रहने के हालात मुश्किल हो गए हैं, वहीं औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में काम पूरी तरह ठप हो गया है। दिल्ली के पास स्थित आधुनिक औद्योगिक क्षेत्रों की कई फैक्ट्रियों में पानी चार से पांच फीट तक जमा हो गया है।

मारुति के स्टॉकयार्ड में लगभग 300 गाड़ियां पानी में डूबी हुई हैं, जिन्हें निकालना बेहद कठिन हो रहा है। ये गाड़ियां सात दिनों से पानी में हैं। स्टॉकयार्ड में आल्टो, वैगनआर, विटारा, बेजा और इन्विकटो जैसी कई नई गाड़ियां खड़ी हैं। कई गाड़ियों के एयरबैग खुल गए हैं और कुछ की ड्राइवर साइड की विंडो ग्लास भी टूट गई है। नई गाड़ियों का पानी बोनट तक पहुँच गया है।

स्थानीय फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि डूबी हुई गाड़ियां शोरूम की हैं। जब रात में पानी बढ़ा, तो उन्होंने चौकीदार को सूचित किया, लेकिन तब तक सभी गाड़ियां डूब चुकी थीं और उनके सायरन बज रहे थे। फैक्ट्रियां भी पानी में होने के कारण बंद हैं और मजदूरों के पास फिलहाल कोई काम नहीं है।

फैक्ट्रियों के पास स्थित मुंगेशपुर ड्रेन में जिस कटाव को रोकने की जिम्मेदारी भारतीय सेना को दी गई थी, उसे बंद करने के बाद जवान लौट गए। लेकिन ड्रेन में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे अन्य जगहों पर भी कटाव शुरू हो गया। इसे रोकने के लिए एसडीआरएफ, नगर परिषद और सिंचाई विभाग की टीमें लगातार काम कर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited