शहर

Jammu Kashmir: भारी बारिश के चलते 10 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, चक्की नदी में बाढ़ से पठानकोट-कंदरौरी रेल मार्ग ठप

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बाढ़ और भूस्खलन के कारण रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर 10 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। चक्की नदी में जलभराव के चलते कई रूटों पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
Jammu Kashmir Train Cancelled (Symbolic Photo: Canva)

जम्मू कश्मीर में ट्रेनें रद्द (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

Jammu Kashmir Train Cancelled: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे यात्री परिवहन सेवाएं बाधित हो गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने जम्मू क्षेत्र से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।

इनमें प्रमुख रूप से कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (22440), श्री शक्ति एक्सप्रेस (22462), उधमपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी एक्सप्रेस (22402), और कटरा-ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस (14610) शामिल हैं। उत्तर रेलवे के अनुसार, अब तक दस से अधिक ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन की संभावना भी जताई गई है। रेलवे प्रशासन हालात पर लगातार नजर रखे हुए है।

ट्रैक और पुलों की गहन जांच जारी

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और जम्मू मंडल के रेल प्रबंधक अपनी तकनीकी टीम के साथ इस समय पठानकोट में मौजूद हैं और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ट्रैक, पुलों और अन्य महत्वपूर्ण संरचनाओं की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपने गंतव्य स्टेशन की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से अवश्य प्राप्त करें। भारी वर्षा को देखते हुए रेलवे ने एहतियातन यह कदम उठाया है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की जा सके।

रेल यातायात पूरी तरह से बंद

भारी बारिश और चक्की नदी में आई बाढ़ के कारण पठानकोट कैंट (PTKC) से कंदरौरी (KNDI) के बीच डाउन लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस वजह से 18 ट्रेनों का संचालन रद्द करना पड़ा है। वहीं, जम्मू क्षेत्र में भी जम्मू तवी (JAT) से कटरा (SVDK) और जम्मू तवी से बाड़ी ब्राह्मण (BBMN) के बीच डाउन लाइन पर बाढ़ के चलते ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए चार ट्रेनों को बीच रास्ते में समाप्त या उसी जगह से शुरू (शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट) किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited