जयपुर

Jhalawar: काली सिंध और आहू नदी के संगम पर दर्दनाक हादसा; पुलिया पार करने की जिद में बही कार, 2 की मौत

राजस्थान के झालावाड़ जिले के गागरोंन के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ जब काली सिंध और आहू नदियों के संगम स्थल पर पुलिया से एक कार बह गई। कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई और दो अब भी पानी में बह रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कार सवारों को पुलिया पार न करने की चेतावनी दी थी लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया।
Car with four people Swept Away in Jhalawar

झालावाड़ में चार लोगों से भरी कार बही

Jhalawar Car Accident: राजस्थान के झालावाड़ जिले के गागरोंन के पास, काली सिंध और आहू नदियों के संगम स्थल पर एक पुलिया से कार बह गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान डूबी हुई कार को निकाल लिया गया, जिसमें से दो शव बरामद किए गए, जबकि दो अन्य अब भी पानी में बह रहे हैं और उनकी तलाश जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे।

बताया जा रहा है कि जब वे काली सिंध की चंगेरी पुलिया पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पुलिया पार न करने की चेतावनी दी। इसके बावजूद कार सवारों ने चेतावनी नहीं मानी और कार को पानी में उतार दिया। पुलिया के मध्य में तेज बहाव के कारण कार बह गई और डूब गई। कार से दो लोग बाहर निकल आए जिन्हें पानी में बहते देखा गया जबकि दो अन्य कार में ही फंसे रह गए, जिनके शव बाद में पुलिस द्वारा बरामद किए गए।

प्रशासन ने संभाला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। झालावाड़ के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक चारण भी स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहे और रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व किया। पानी में बह रहे दो लोगों की तलाश जारी है। डूब कर कार में फंसे शवों को निकालकर झालावाड़ अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मोर्चरी में रखा गया और परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

दोनों मृतकों की हुई पहचान

दुर्घटना में दोनों मृतकों की पहचान हो गई है, जिनमें रामगंज मंडी थाना क्षेत्र के कुदायला निवासी हरि बल्लभ और गंगानगर निवासी नीरज शामिल हैं। वहीं कार के ड्राइवर लेखराज और सांभर लेक निवासी वेणुगोपाल का फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार, वेणुगोपाल और नीरज रामगंज मंडी के कुदायला क्षेत्र में सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात थे, जबकि हरि बल्लभ और लेखराज स्थानीय निवासी थे। बताया जा रहा है कि चारों व्यक्ति यहां घूमने के लिए आए थे।

सर्च ऑपरेशन होगा शुरू

झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने मौके का मुआयना किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। घटनास्थल पर मंडावर थाने की पुलिस तथा खानपुर पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। हादसे में लापता हुए वेणुगोपाल और लेखराज की तलाश के लिए सोमवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, काली सिंध नदी में इन दोनों के आस-पास जोरदार पानी की आवक हो रही है जिसके कारण नदी उफान पर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited