जयपुर

Jhalawar: काली सिंध और आहू नदी के संगम पर दर्दनाक हादसा; पुलिया पार करने की जिद में बही कार, 2 की मौत

राजस्थान के झालावाड़ जिले के गागरोंन के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ जब काली सिंध और आहू नदियों के संगम स्थल पर पुलिया से एक कार बह गई। कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई और दो अब भी पानी में बह रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कार सवारों को पुलिया पार न करने की चेतावनी दी थी लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया।

FollowGoogleNewsIcon

Jhalawar Car Accident: राजस्थान के झालावाड़ जिले के गागरोंन के पास, काली सिंध और आहू नदियों के संगम स्थल पर एक पुलिया से कार बह गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान डूबी हुई कार को निकाल लिया गया, जिसमें से दो शव बरामद किए गए, जबकि दो अन्य अब भी पानी में बह रहे हैं और उनकी तलाश जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे।

झालावाड़ में चार लोगों से भरी कार बही

बताया जा रहा है कि जब वे काली सिंध की चंगेरी पुलिया पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पुलिया पार न करने की चेतावनी दी। इसके बावजूद कार सवारों ने चेतावनी नहीं मानी और कार को पानी में उतार दिया। पुलिया के मध्य में तेज बहाव के कारण कार बह गई और डूब गई। कार से दो लोग बाहर निकल आए जिन्हें पानी में बहते देखा गया जबकि दो अन्य कार में ही फंसे रह गए, जिनके शव बाद में पुलिस द्वारा बरामद किए गए।

प्रशासन ने संभाला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। झालावाड़ के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक चारण भी स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहे और रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व किया। पानी में बह रहे दो लोगों की तलाश जारी है। डूब कर कार में फंसे शवों को निकालकर झालावाड़ अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मोर्चरी में रखा गया और परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

End Of Feed