जयपुर

तीन महीने की शादी के बाद रहस्यमयी मौत; संदिग्ध हालात मिला पत्नी का शव, पति फरार

जयपुर के रामनगरिया इलाके में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 27 वर्षीय पूजा जाटव का शव किराए के कमरे में मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पति करनपाल पर हत्या का शक जताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है।
Suspicious Death of Woman in Jaipur (Symbolic Photo: iStock)

जयपुर में महिला की संदिग्ध मौत (सांकेतिक फोटो: iStock)

Pooja Jatav Murder Case: जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मृतका की पहचान 27 वर्षीय पूजा जाटव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार, पूजा की शव रामनगरिया इलाके के अतिस्या विहार में स्थित एक किराए के कमरे में मिली। उसके पति करनपाल पर हत्या का शक जताया जा रहा है। पूजा के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था और वह अपने मामा लाला राम के साथ रहती थी। वर्ष 2017 में उसकी पहली शादी अमित कुमार से हुई थी, लेकिन आपसी विवादों के चलते वह उसे छोड़कर जयपुर आ गई थी।

3 महीने पहले की दूसरी शादी

करीब तीन महीने पहले उसने करनपाल से दूसरी शादी की थी। जानकारी के अनुसार, 19 अगस्त को पूजा और करनपाल ने अतिस्या विहार में एक कमरा किराए पर लिया था। 22 अगस्त की सुबह पूजा ने खाना बनाया था और पड़ोसियों ने दोनों को सामान्य हालत में देखा था। लेकिन दोपहर में करनपाल को थैला लेकर कमरे से भागते हुए देखा गया। जब पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने मकान मालिक को जानकारी दी।

मामले की जांच जारी

कमरा खोलने पर अंदर पूजा की शव पाया गया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मामा लाला राम ने करनपाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। करनपाल फिलहाल फरार है और उस पर हत्या का संदेह गहराता जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited