जयपुर

राजस्थान में भारी बारिश का कहर: कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, स्कूलों में छुट्टी घोषित

राजस्थान के अनके हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण कई जिलों, विशेष रूप से कोटा, बूंदी व सवाई माधोपुर के निचले इलाकों के जलमग्न होने से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों की मदद ली है।
rajsthan

राजस्थान में बारिश ने मचाई तबाही

राजस्थान में मानसून की भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राज्य के कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और जयपुर सहित कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगा दी हैं।

ये भी पढ़ें- कल का मौसम 25 अगस्त 2025: भादों में मेघों का कहर; उत्तर से पश्चिम तक झूम-झूमकर बरस रहे बदरा, कई राज्यों में बाढ़ का खतरा

जानलेवा बारिश: डूबने और बहने से 91 मौतें

राज्यभर में बारिश के दौरान अब तक 44 लोगों की मौत बहाव या डूबने से, जबकि 24 की जान आकाशीय बिजली गिरने से गई है। इस तरह अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले रविवार को उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में एक खदान में भरे पानी में डूबने से चार नाबालिगों की मौत हो गई। वहीं झालावाड़ में कार बहने से दो लोगों की मौत और दो के लापता होने की सूचना है।

प्रभावित जिलों में स्कूल बंद

मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनज़र जयपुर, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर सहित 12 से अधिक जिलों में सोमवार और मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। जयपुर के जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने को कहा है।

नदी खतरे के निशान से ऊपर, सैकड़ों लोग सुरक्षित निकाले गए

राज्य के बूंदी जिले की मेज नदी और धौलपुर की चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर में सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य सरकार के अनुसार, अब तक 792 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

सेना व वायुसेना की मदद

राहत कार्यों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की सात-सात टीमें तैनात हैं। कोटा में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर राहत कार्यों के लिए सक्रिय है, जबकि जोधपुर में एक हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय पर रखा गया है। आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल स्वयं सवाई माधोपुर पहुंचे और राहत कार्यों की समीक्षा की।

जयपुर में जलभराव से ट्रैफिक ठप

राजधानी जयपुर में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी बारिश जारी रही। बरकत नगर, टोंक फाटक और विद्याधर नगर जैसे इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश के कारण कई जगह बिजली गुल हो गई। विद्युत विभाग की तकनीकी टीमों को मरम्मत में कई घंटे लगे। जयपुर विकास प्राधिकरण ने किशन बाग और स्वर्ण जयंती पार्क को 26 से 28 अगस्त तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited