जयपुर

यमराज के द्वार ले गया Google Map का डायरेक्शन; बंद पुल से गुजरी वैन, बनास नदी की लहरों में समाई 3 जिंदगियां

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बनास नदी के तेज बहाव में एक वैन बह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा लापता है। हादसा उस समय हुआ जब वैन चालक ने गूगल मैप की दिशा के अनुसार एक बंद पुल पार करने की कोशिश की। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Chittorgarh Van Accident: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार देर रात एक दुखद हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा लापता हो गया, जब एक वैन बनास नदी के तेज बहाव में बह गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वैन चालक ने गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए एक बंद पुल से नदी पार करने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वैन में एक ही परिवार के नौ सदस्य सवार थे, जो भीलवाड़ा जिले में एक धार्मिक स्थल से दर्शन कर लौट रहे थे।

बनास नदी में वैन बह जाने से तीन लोग डूबे (सांकेतिक फोटो: Canva)

रात करीब 1:30 बजे वैन एक पुराने और वर्षों से बंद पड़े पुल पर पहुंची, जिसे पार करने की कोशिश में वह बनास नदी में बह गई। तेज धार में वैन काफी दूर तक बहती चली गई, जिससे चार लोग डूब गए। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक बच्चा अभी भी लापता है। वहीं, पांच लोगों ने किसी तरह वैन की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। पुलिस का कहना है कि गूगल मैप ने जिस मार्ग की दिशा दिखाई, वह लंबे समय से उपयोग में नहीं था। इस घटना ने तकनीकी निर्देशों पर पूरी तरह निर्भरता की गंभीरता को भी उजागर किया है।

बनास नदी में उफान के चलते मार्ग बंद

चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बनास नदी में तेज उफान के चलते सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे। बावजूद इसके, एक परिवार बंद किए गए सोमी-उपरेड़ा पुल की ओर चला गया, जो बीते कुछ महीनों से आवागमन के लिए निषिद्ध था। जब चालक ने पुल पार करने की कोशिश की, तो कार तेज बहाव में फंस गई और बहने लगी। कार में सवार लोग तुरंत खिड़की तोड़कर उसकी छत पर चढ़ गए।

End Of Feed