जयपुर

Udaipur: 55 की उम्र में दिया 17वें बच्चे को जन्म; कबाड़ बीनकर हो रहा गुजारा; रोजमर्रा की दिक्कतों से जूझ रहा परिवार

उदयपुर के झाड़ोल इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 55 वर्षीय रेखा गलबेलिया ने 17वें बच्चे को जन्म दिया। परिवार ने पहले भी कई बच्चों को जन्म दिया, लेकिन कुछ का जन्म के तुरंत बाद ही निधन हो गया। आर्थिक तंगी और बड़े परिवार के कारण रेखा के घर में रोजमर्रा की मुश्किलें लगातार बनी रहती हैं।
Woman in Udaipur Gives Birth to 17th Child (Symbolic Photo: Canva)

उदयपुर में महिला ने 17वें बच्चे को जन्म दिया (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

Udaipur 17th Child Birth: राजस्थान के उदयपुर जिले के झाड़ोल इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 55 वर्षीय रेखा गलबेलिया ने मंगलवार, 25 अगस्त को अपने 17वें बच्चे को जन्म दिया। रेखा पहले भी 16 बच्चों की मां रह चुकी हैं, लेकिन इनमें से 4 बेटे और 1 बेटी जन्म के तुरंत बाद ही गुजर गए। वर्तमान में परिवार में कई बच्चे जीवित हैं, जिनमें से 5 की शादी हो चुकी है और उनके अपने भी बच्चे हैं। रेखा की बेटी शीला गलबेलिया ने बताया कि इतने बड़े परिवार के कारण हमेशा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता रहा। शीला ने कहा कि जब लोगों को पता चलता है कि हमारी मां के इतने बच्चे हैं तो हर कोई हैरान रह जाता है। हमें पल-पल संघर्ष करना पड़ता है।

कबाड़ बीनकर पाला परिवार का पेट

रेखा के पति कंवरा गलबेलिया कबाड़ बीनकर परिवार का पेट पालते हैं। उन्होंने बताया कि घर चलाने के लिए उन्हें साहूकारों से 20% ब्याज पर कर्ज लेना पड़ा। कंवरा ने कहा कि मैंने लाखों रुपये चुका दिए, लेकिन ब्याज अब भी पूरा नहीं चुका। बच्चों का पेट भरना ही मुश्किल हो जाता है। परिवार के पास अपना घर भी नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें मकान मंजूर हुआ था, लेकिन जमीन उनके नाम न होने की वजह से वे अब तक बेघर हैं। आर्थिक तंगी के कारण परिवार अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त साधन नहीं दे पाया।

खाने-पीने का पर्याप्त साधन नहीं

कंवरा ने कहा कि हमारे पास न तो खाने-पीने का पर्याप्त साधन है, न बच्चों की पढ़ाई के लिए। शादी-ब्याह में भी बहुत परेशानी होती है। रोजमर्रा की समस्याएं हमें तोड़ देती हैं। झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रोशन दरांगी ने बताया कि जब रेखा अस्पताल में भर्ती हुईं, तो परिवार ने उनका मेडिकल इतिहास गलत बताया। डॉ. दरांगी ने कहा कि शुरुआत में परिवार ने कहा कि यह उनका चौथा बच्चा है, बाद में खुलासा हुआ कि यह 17वां बच्चा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited