जयपुर

Jaipur News: पिता ने डेढ़ साल के मासूम को बोरवेल में फेंका, गिरफ्तार

जयपुर में एक व्यक्ति ने अपने डेढ़ वर्षीय बीमार बेटे को कथित तौर पर बोरवेल में फेंक दिया। आरोपी पिता बच्चे की बीमारी और पत्नी के मायके जाने की वजह से परेशान था। उसने बताया कि बच्चे की मौत के कारण उसका शव बोरवेल में फेंक दिया। पुलिस और एसडीआरएफ ने बच्चे का शव निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया है। आरोपी ललित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

FollowGoogleNewsIcon

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे की बीमारी से परेशान होकर उसे कथित तौर पर बोरवेल में फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि जिले के जमवारामगढ़ के दीपोला गांव में हुई इस घटना में बच्चे के शव को निकालने के लिए अभियान जारी है। पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार रात की है और स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने बच्चे के पिता को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

सांकेतिक फोटो (PC-istock)

आरोपी पिता ने बच्चों को क्यों बोरवेल में फेंका?

जमवारामगढ़ के थाना प्रभारी रामपाल शर्मा ने बताया कि आरोपी ललित अपने बेटे की बीमारी और पत्नी के लंबे समय तक मायके में रहने जैसे कारणों से परेशान था। थाना प्रभारी ने बताया कि बचाव दल ने बोरवेल में एक सीसीटीवी कैमरा उतारा और पाया कि बच्चा मर चुका है। रस्सी और हुक की मदद से शव को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी पिता के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान लिए हैं।

स्थानीय लोगों ने बताई पुलिस को घटना

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे की मौत कल रात बोरवेल में फेंकने से पहले ही हो गई थी। हालांकि, मौत का सही कारण और समय पोस्टमॉर्टम में ही पता चलेगा।’’ शर्मा ने बताया कि ललित कल (बुधवार को) एक चिकित्सक के पास गया और अपने बेटे के लिए दवाइयां लीं।

End Of Feed