देश

VIDEO: राजस्थान में भरभरा कर गिरी स्कूल की छत; 7 छात्रों की मौत, 29 अन्य घायल; PM मोदी ने जताया दुख

Rajasthan School Roof Collapse: राजस्थान के झालावाड़ में एक प्राइमरी स्कूल की छत अचानक भरभरा कर गिर गई जिसमें सात बच्चों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना झालावाड़ जिले मनोहर थाना के अंतर्गत आने वाले पिपलोदी गांव में हुई। पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है।
Rajasthan School Roof Collapses

राजस्थान में स्कूल की छत गिरी

Rajasthan School Roof Collapse: राजस्थान के झालावाड़ में एक प्राइमरी स्कूल की छत अचानक भरभरा कर गिर गई जिसमें 7 बच्चों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। हादसे के तत्काल बाद ही मलबा हटाने का काम शुरू हो गया था। पुलिस ने बताया कि शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया।

कहां हुआ दर्दनाक हादसा?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना झालावाड़ जिले मनोहर थाना के अंतर्गत आने वाले पिपलोदी गांव में हुई। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौजूद है और जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 'शानदार रही बैठक...', महाराजा चार्ल्स तृतीय से मिल बोले PM मोदी; पौधा किया भेंट

PM मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी स्कूल की छत गिरने की घटना में छात्रों की मौत पर दुख जताया। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्राधिकारी पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।’’

हादसे की उच्च स्तरीय जांच होगी

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और बच्चों को उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "झालावाड़ के पिपलोदी गांव में एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जहां एक स्कूल की छत गिर गई। मैंने जिला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी को उपचार के सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।"

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति पद पर फंसा पेंच, जदयू के खाते में नहीं जाएगी सभापति की सीट! रेस में BJP के सिवा दूजा कोई नहीं

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक उच्चस्तरीय जांच करवाऊंगा। बकौल पुलिस, हादसे के वक्त इमारत में कम से कम 35 लोग मौजूद थे।

CM भजनलाल ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे को अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक बताया। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।"

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घायल छात्रों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने एक्स पर कहा, "झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।''

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited