जयपुर

Rajasthan: मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, भरतपुर में मकान ढहने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत; IMD ने जारी किया वेदर अलर्ट

राजस्थान के कई जिलों में मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कहीं मकान ढहे हैं, तो कहीं भूस्खलन और जलभराव से हालात बिगड़ गए हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Rajasthan Heavy Rainfall Alert: राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र में रविवार देर रात डुबोकर गांव में एक दोमंजिला मकान अचानक ढह गया। इस हादसे में एक भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।

भरतपुर में मकान ढहने से भाई-बहन की मौत

ऐसे में राज्य के जिलों में भीषण बारिश का प्रभाव देखने को मिल रहा है। उदयपुर के झाड़ोल क्षेत्र में सोमवार सुबह भूस्खलन के कारण सड़क पर विशाल पत्थर आ गिरे, जिससे उदयपुर-झाड़ोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। उदयपुर के ही सायरा इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति नदी पर बनी पुलिया पार करते समय बह गया। इसी तरह, सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में सोमवार तड़के एक सरकारी स्कूल की इमारत का हिस्सा ढह गया। गनीमत रही कि उस समय स्कूल में छात्र नहीं थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

राजस्थान में जारी हुए अलर्ट

मौसम विभाग की हाल फिलहाल रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के चार जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बाकी छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD जयपुर का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना अवदाब (कम दबाव का क्षेत्र) आज और अधिक तीव्र होकर गहरे अवदाब में बदल जाएगा और यह दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान व आसपास के राजस्थान व भुज क्षेत्र के ऊपर मोजूद है। ऐसे में अगले 24 घंटे में इसके धीरे-धीरे आगे बढ़ने और कमजोर होकर पुनः सामान्य अवदाब में परिवर्तित होने की भारी संभावना बनी हुई है।

End Of Feed