Jaipur News: पत्नी ने दिया धोखा, पति ने की आत्महत्या

(सांकेतिक फोटो)
जयपुर : सांगानेर सदर में एक पति, महेन्द्र भहरवाल (30), ने पत्नी के धोखे से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। 12 जून को, महेन्द्र अपने दो बेटों के साथ घर पर था, जब उसने एक कमरे में चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। बच्चों ने जब पिता को फंदे से लटका देखा, तो उनकी चीखें सुनकर पड़ोसी मदद के लिए आए। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
पत्नी के साथ झगड़े के बाद की आत्महत्या
महेन्द्र ने 2017 में एक सहकर्मी से लव-मैरिज की थी और उनके दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 7 और 3 वर्ष है। हाल ही में, महेन्द्र की पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह बच्चों के साथ जयपुर लौट आया था। महेन्द्र ने अपनी मां को बताया था कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित कर रही थी और तलाक के लिए मजबूर कर रही थी।
उसने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी पत्नी के धोखे और मानसिक तनाव का जिक्र किया। महेन्द्र की मां ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी बहू पिछले दो वर्षों से एक अन्य व्यक्ति के संपर्क में थी और महेन्द्र को प्रताड़ित कर रही थी। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited