जयपुर

IPS राजीव शर्मा ने संभाला राजस्थान DPG का पदभार, साइबर क्राइम पर रोक को बताया अपनी प्राथमिकता

वरिष्ठ IPS राजीव शर्मा ने राजस्थान के नए डीजीपी के रूप में गुरुवार 3 जुलाई को पदभार संभाला। उन्होंने साइबर क्राइम नियंत्रण और कम्युनिटी पुलिसिंग को प्राथमिकता बताया। शर्मा ने पुलिसकर्मियों से संवेदनशील और व्यवहार कुशल होने का आह्वान किया।

FollowGoogleNewsIcon

राजस्थान पुलिस को कल यानी गुरुवार 3 जुलाई को अपना नया मुखिया मिल गया। वरिष्ठ IPS राजीव शर्मा ने डीजीपी के रूप में गुरुवार को पदभार संभाल लिया। राज्य सरकार ने गुरुवार दोपहर में उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया। इसके बाद राजीव शर्मा शाम 6 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचे।

राजस्थान के नए DGP राजीव शर्मा

राजस्थान के डीजीपी के रूप में चार्ज लेने के बाद उन्होंने अधिकारियों को बताया कि उनकी प्राथमिकता साइबर क्राइम को नियंत्रित करने के साथ ही कम्युनिटी पुलिस भी होगी। ताकि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ सके।

IPS राजीव शर्मा ने कहा कि हर पुलिसकर्मी को संवेदनशील व व्यवहार कुशल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता और व्यवहार राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपरा का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य पुलिस के ध्येय वाक्य 'आम जन में विश्वास, अपराधियों में डर' को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

End Of Feed