जयपुर

18 घंटे में अपहरण हुआ 3 महीने का बच्चा सुरक्षित बरामद, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके से अपहृत तीन महीने का मासूम बच्चा पुलिस ने सिर्फ 18 घंटे में राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपी को भी पुलिस ने दबोच लिया।
delhi

18 घंटे में राजस्थान से सकुशल बरामद हुआ तीन महीने का बच्चा

नई दिल्ली: दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके से अपहृत तीन महीने का मासूम बच्चा पुलिस ने सिर्फ 18 घंटे में राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपी को भी पुलिस ने दबोच लिया।

19 अगस्त 2025 को आनंद पर्वत थाना क्षेत्र में एक महिला ने शिकायत दी कि उनका 3 महीने का बेटा लापता है। महिला मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली है और रिश्तेदार से मिलने दिल्ली आई थी। ट्रेन में उसकी मुलाकात एक शख्स से हुई। आरोपी ने बातचीत कर उसका विश्वास जीत लिया। फिर महिला को बहला-फुसलाकर बच्चे के लिए कपड़े खरीदने भेज दिया और मौका मिलते ही बच्चे को लेकर फरार हो गया।

100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले गए

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और FIR दर्ज की। करीब 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले गए। फुटेज में आरोपी बच्चे को लेकर जाते हुए दिखा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलाकर पहचान की। सॉफ्टवेयर से पता चला कि आरोपी राजस्थान के खेतड़ी का रहने वाला है।

ऑपरेशन और बरामदगी

पुलिस टीम तुरंत राजस्थान पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को खेतड़ी के तोड़ी मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया गया।

क्यों किया अपहरण?

पूछताछ में आरोपी जितेंद्र कुमार (32) ने बताया कि उसके एक रिश्तेदार को बेटा चाहिए था, लेकिन उनके यहां कोई बेटा नहीं था। उसने लालच में आकर इस घटना को अंजाम दिया। रिश्तेदार ने आर्थिक मदद का भी वादा किया था। जितेंद्र कुमार राजस्थान के खेतड़ी के तोड़ी मोहल्ला, वार्ड नंबर-10 का रहनेवाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited