जयपुर

राजस्थान में भारी बारिश का कहर: कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, स्कूलों में छुट्टी घोषित

राजस्थान के अनके हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण कई जिलों, विशेष रूप से कोटा, बूंदी व सवाई माधोपुर के निचले इलाकों के जलमग्न होने से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों की मदद ली है।

FollowGoogleNewsIcon

राजस्थान में मानसून की भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राज्य के कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और जयपुर सहित कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगा दी हैं।

राजस्थान में बारिश ने मचाई तबाही

जानलेवा बारिश: डूबने और बहने से 91 मौतें

राज्यभर में बारिश के दौरान अब तक 44 लोगों की मौत बहाव या डूबने से, जबकि 24 की जान आकाशीय बिजली गिरने से गई है। इस तरह अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले रविवार को उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में एक खदान में भरे पानी में डूबने से चार नाबालिगों की मौत हो गई। वहीं झालावाड़ में कार बहने से दो लोगों की मौत और दो के लापता होने की सूचना है।

End Of Feed