Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून का तांडव, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात; आज भी भारी बारिश ढाएगी कहर!

राजस्थान में आज का मौसम
Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 24-August-2025: राजस्थान में मानसून कहर बरपा रहा है, लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। बरसात का पानी भरने से सड़कें तालाब बन गई हैं। जिससे यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। साथ ही ट्रेनों पर भी असर देखने को मिल रहा है। कोट बैराज, बीसलपुर समेत कई बड़े बांधों के गेट फिर से खोल दिए गए हैं। बारिश के कारण कोटा और बूंदी में हालात इतने बिगड़ गए कि उन्हें संभालने के लिए सेना का सहारा लेना पड़ा। प्रदेश में बारिश का दौर अभी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज भी राजस्थान के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आज बूंदी और कोटा में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 7 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, झालावाड़, टोंक, नागौर और पाली शामिल हैं। शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है। साथ ही कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। आईएमडी के अनुसार शनिवार को मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, चूरू, ग्वालियर, सतना, डालटनगंज से होकर बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र तक गुजर रही है। जिसकी वजह से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है।
जयपुर में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। जयपुर में शनिवार को भी झमाझम बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। लेकिन इस बारिश ने लोगों के लिए काफी परेशानी भी खड़ी कर दीं। बारिश के कारण पॉश इलाकों की कॉलोनियों में जलभराव देखने को मिला। बारिश के कारण सीवर जाम हो गए और शहर के प्रमुख रास्तों पर भी लबालब पानी भर गया। जिससे ट्रैफिक पर भी बुरा प्रभाव पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited