जयपुर

राजस्थान का मौसम 25-August-2025: राजस्थान में फिर बरस रहा मानसून का कहर, भारी बारिश से बिगड़ रहे हालात; आज 34 जिलों में अलर्ट

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 25-August-2025 जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: राजस्थान में मानसून ने तेजी पकड़ी है। जिसके कारण कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर जैसे जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। कल दौसा में 285 मिमी बारिश दर्ज की गई। आज यहां 34 जिलों में अलर्ट जारी है, स्कूल बंद हैं। आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम।

FollowGoogleNewsIcon

Rajasthan Ka Mausam (राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा) 25-August-2025: राजस्थान में मानसून एक बार फिर रौद्र रूप में नजर आ रहा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर जैसे जिलों के निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, जिसके बाद सेना को राहत और बचाव कार्यों के लिए बुलाना पड़ा है। सड़क और रेल मार्ग पर यातायात भी बुरी तरह बाधित हुआ है।

भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त (फाइल फोटो | PTI)

कल जमकर हुई बारिश

राज्य में रविवार को सबसे अधिक बारिश दौसा जिले में दर्ज की गई, जहां 24 घंटे में 285 मिलीमीटर (11.4 इंच) वर्षा हुई। नागौर में 173 मिमी और जयपुर में 93 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, 34 जिलों में अलर्ट

भारी बारिश की चेतावनी के बाद राज्य के लगभग 20 जिलों में स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार, 25 अगस्त के लिए बाड़मेर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़ और बारां को छोड़कर शेष सभी जिलों में अलर्ट है। इनमें नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, पाली, सीकर, अजमेर और जालोर जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है और बाकी जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

End Of Feed