यहां महिलाओं की कब्रें खोद रहे चोर, चुरा रहे लाशों के बाल, पूरे इलाके में मची है सनसनी

जयपुर: महिलाओं के कब्र से कफन चोरी का मामला
जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर स्थित नाहरी का नाका कब्रिस्तान में पिछले कुछ दिनों से हो रही अजीबोगरीब घटनाओं ने शहरवासियों को हैरान कर दिया है। यहां महिलाओं की ताजा कब्रों को खोदने की घटनाएं सामने आई है। इन कब्रों से न सिर्फ़ कफ़न चोरी हो रहे हैं बल्कि महिलाओं के बाल भी काट कर ले जाए जा रहे हैं। ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई हैं। क्योंकि इस तरह की गतिविधियों के पीछे तंत्र विद्या को भी माना जा रहा है। लोगों ने आशंका जताई है कि ऐसा किसी तांत्रिक गतिविधि की वजह से भी हो रहा होगा।
इन घटनाओं ने जहां मृतकों के परिजनों को सदमे में डाल दिया है वहीं स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। क्योंकि क्यों कोई व्यक्ति या गिरोह कब्रिस्तान में आकर दफन मुर्दों के साथ छेड़छाड़ करेगा, कब्र खोलकर महिलाओं के बाल काटकर ले जाए जाएँगे। ये अचंभित इसलिए करता है क्योंकि सिर्फ़ महिलाओं की कब्रों के साथ ही छेड़छाड़ हुई है।
साजिश का जताया अंदेशा
स्थानीय लोगों का दावा है कि इन कफ़न चोरियों के पीछे तंत्र विद्या हो सकती है। उनका कहना है कि महिलाओं के कफ़न और मृत महिलाओं के बाल तंत्र-मंत्र में इस्तेमाल किए जाते हैं। हालांकि, पुलिस इस एंगल की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। वही कुछ लोगों ने इस घटना के पीछे बालों की तस्करी करने वाले लोगों के होने का अंदेशा भी जताया है।
सीसीटीवी कैमरों में चोरों की तस्वीरें कैद
घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं। स्थानीय पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इस मामले पर एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के मुताबिक जैसे ही हमें मामले की जानकारी मिली, हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं। मामले की जांच गहनता से जारी है। जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
जयपुर की इस चौंकाने वाली घटना ने शहर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। सभी की निगाहें पुलिस पर टिकी हैं कि कब तक इन चोरों को पकड़कर इस रहस्यमयी मामले का खुलासा होगा। स्थानीय लोग पुलिस से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और कब्रिस्तान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता में पिछले सात साल से सक्रिय हैं, वर्तमान में टाइम्स नाउ में राजस्थान ब्यूरो हेड हैं। इससे पहले, ज़ी मीडिया और न्यूज़18 नेटवर्क के राजस्थान ...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited