जयपुर

जयपुर स्टेशन पुनर्विकास और भारी बारिश से ट्रेन संचालन प्रभावित, यात्रियों को होगी परेशानी

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पुनर्विकास और उत्तर रेलवे क्षेत्र में भारी बारिश से तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।जैसलमेर-जयपुर लीलण सुपरफास्ट 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक आंशिक रद्द रहेगी।

FollowGoogleNewsIcon

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य और उत्तर रेलवे क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश का असर ट्रेन संचालन पर देखने को मिल रहा है। इन तकनीकी कारणों के चलते कुल तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन अक्टूबर तक प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

भारी बारिश से ट्रेन संचालन प्रभावित (फाइल फोटो: PTI)

'लीलण सुपरफास्ट ट्रेन आंशिक रद्द'

जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12467/12468) का संचालन 16 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच प्रभावित रहेगा। इस अवधि में कुल 19 फेरों में ट्रेन को फुलेरा और जयपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा। यानी ट्रेन केवल जैसलमेर से फुलेरा स्टेशन तक ही चलेगी। जयपुर स्टेशन पर यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के तहत स्टेशन यार्ड में एयर कॉनकोर्स की स्थापना की जा रही है। इसके फेज-1 और फेज-2 में कॉलम, गर्डर और ब्रेसिंग की लांचिंग का कार्य चल रहा है। इसी कारण ट्रेन नंबर 12467/12468 का संचालन 16, 17, 19, 20, 21, 24, 25 और 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक प्रभावित रहेगा।

End Of Feed