शहर

कल का मौसम : बादलों के तांडव से होगी तबाही की बरसात! आंधी-तूफान वज्रपात से रहें सावधान; मौसम विभाग का आया अलर्ट

Kal Ka Mausam, 10 सितंबर 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega : उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज नर्म नजर आ रहा है। लेकिन पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 5 दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को यूपी, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बादलों की आवाजाही के बीच गरज चमक, आंधी-तूफान के साथ हल्की, मध्यम और भारी बारिश का अनुमान है। उधर, पूर्वोत्तर और दक्षिण में मौसमी गतिविधियां जारी रहेंगी।
Kal Ka Mausam 10 September 2025.

कल का मौसम

कल का मौसम कैसा रहेगा 10 सितंबर 2025: देशभर के विभिन्न राज्यों में पिछले सप्ताह मानसून ने जमकर तबाही मचाई। जुलाई और अगस्त के महीने बाढ़, लैंडस्लाइड और आकाशीय बिजली की जद में रहे। उत्तर भारत से लेकर पश्चिम और पहाड़ी इलाकों से लेकर दक्षिण भारत एवं पूर्वोत्तर में जमकर मौसमी गतिविधियां होने से त्राहिमाम मची रही। हालांकि, आने वाले सप्ताह तक मानसून की रफ्तार धीमी होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी रखा है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक मौसमी और चक्रवाती परिसंचरण बनने के कारण 10, 11, 12 और 13 सितंबर को मौसम का मिजाज नर्म रहेगा। आईएमडी की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश में तेज आंधीनुमा हवाओं के साथ बादलों के गरजने की आवाजें परेशान कर सकती हैं। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं मध्मय तो कहीं भारी बारिश के साथ वज्रपात का खतरा बना रहेगा। लिहाजा खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। बुधवार को पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में मौसम भयानक रूप ले सकता है। बादल फटने के साथ मूसलाधार बारिश, लैंडस्लाइड के साथ बाढ़ की संभावना प्रबल रहेगी। इस सप्ताह महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में बारिश की गति कम होने का अनुमान है। कमोबेश ऐसी ही बारिश पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में दर्ज की जाएगी।

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में बादलों के छिपने और सूरज के निकलने से गर्मी और उमस परेशान कर रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने मंगलवार को बादल छाये रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने आने वाले सप्ताह में अच्छी खासी बारिश के संकेत दिए हैं। इस दौरान गरज चमक के साथ आंधी-तूफान की संभावना बन रही है, जिससे अगले सप्ताह से मौसम सुहावना हो सकता है। लेकिन तब तक गर्मी और उमस का सामना करना होगा। इस सप्ताह न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बारिश की गतिविधियां कम होने से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

यूपी कल का मौसम

उत्तर प्रदेश में कमजोर होता मानसून भी अच्छी बारिश के संकेत दे रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान तराई वाले क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश होने से मौसम काफी सुहावना रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में मौसमी गतिविधियां होने का अनुमान जताया है। इस दौरान पूर्वी यूपी के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और वाराणसी में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात होने का खतरा जताया गया है। शेष जिलों में बादलों की आवाजाही रह सकती है, लेकिन कोई बड़ी मौसमी गतिविधि होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं, जिससे उमस बेचैन कर सकती है।

बिहार कल का मौसम

बिहार में काले बादलों की आवाजाही के साथ झमाझम बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने 10 सितंबर को कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, करीब 15 जिलों में मौसम की बेरुखी से उमस ने हाल बेहाल कर रखा है। नालंदा, गोपालगंज, अररिया,अररिया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, वैशाली, रोहतास, सुपौल, गयाजी, किशनगंज, नवादा, समस्तीपुर,जमुई, नवादा, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, भागलपुर और पूर्णिया में मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी है। शहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है।

राजस्थान का मौसम कैसा है?

राजस्थान में अगले 4 दिन तक मानसूनी बादलों की आवाजाही रहेगी। इस दौरान कई जिलों में बादल आफत बनकर बरस सकते हैं। हालांकि, कोई नया सिस्टम एक्टिव नहीं हो रहा है, जिससे 13 सितंबर तक अधिकांश हिस्सों में मध्यम मौसम रहने का अनुमान है। आईएमडी ने जालौर, सिरोही, बाड़मेर और जैसलमेर, माउंट आबू और सिरोही में आंधी के साथ भारी बारिश के संकेत दिए हैं। फिलहाल, राजधानी जयपुर में बारिश की संभावना कम है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं।

शहर का नामन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
दिल्ली27°C34°C
मुंबई26°C29°C
लखनऊ28°C34°C
पटना28°C34°C
भोपाल23°C29°C
जयपुर 25°C31°C
शिमला17°C24°C
देहरादून24°C29°C
कश्मीर11°C18°C
हैदराबाद23°C32°C
चेन्नई27°C33°C

हरियाणा-पंजाब का मौसम

पंजाब में बारिश का दौर अभी थमने का नहीं ले रहा है। बाढ़ग्रस्त इलाकों में फिर से बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, फरीदकोट, गुरदासपुर, फिरोजपुर और रूपनगर में बारिश की संभावना जताई है। अभी भी राज्य के विभिन्न इलाके बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे भारी मात्रा में फसलों का नुकसान हुआ है। राज्य के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। राज्य से सटे हरियाणा में भी मौसमी गतिविधियां होने से कई घटनाएं हुई हैं। मौसम विभाग ने हरियाणा के विभिन्न जिलों के लिए बारिश का अलर्ट घोषित कर रखा है।

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड में बादलों के तेवर से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। मौसम विभाग ने 12 सितंबर तक राज्य के देहरादून, हरिद्वार, चंपावत, जोशीमठ, अल्मोड़ा, बरकोट, लैंसडौन, मुक्तेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऋषिकेश, रूद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में खराब मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बादल फटने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा रुड़की, बागेश्वर, हल्द्वानी, रामनगर, रानीखेत और हर्षिल वैली में बादलों की आवाजाही रहेगी और गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकता है।

हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने हाल बेहाल कर रखा है। आईएमडी ने राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है। 9 से 13 सितंबर तक धर्मशाला, हमीरपुर, मनाली, शिमला, ऊना, कुल्लू, कांगड़ा, कसौली, सिरमौर, डलहौजी, बिलासपुर, सोलन और चंबा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज चमक के साथ बादल फटने जैसी गंभीर समस्या का भी खतरा जताया गया है। हालांकि, अब ऐसी संभावनाएं कम नजर आ रही हैं, लेकिन अगले 5 दिन काफी भारी रहने वाले हैं। इस दौरान अत्यधिक बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं हो सकती हैं।

जम्मू-कश्मीर का मौसम

पहाड़ों में मौसम का मिजाज अभी भी बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। खासकर, जम्मू संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने 9 से 12 सितंबर तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। लेकिन 13 सितंबर से एक बार फिर बारिश का नया दौर शुरू होगा, जिससे संवेदनशील इलाकों में लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने का खतरा बना रहेगा। अत्यधिक बारिश के कारण नदियों और नालों में बाढ़ का खतरा बना रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited