शहर

कल का मौसम 3 September 2025: बादलों की भड़ास पूरी हुई नहीं, अभी और बरसेंगे और सूरज को गर्मी दिखाने का मौका भी नहीं देंगे

Kal Ka Mausam, 3 September 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: सितंबर की शुरुआत भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की आशंकाओं के साथ हुई है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने पूरे देश के मौसम को प्रभावित कर दिया है। आने वाले दिनों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के साथ ही समूचे उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और उत्तर-पूर्व भारत के अधिकांश हिस्सों में बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

FollowGoogleNewsIcon

Kal ka Mausam: उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों से लेकर राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम, तेलंगाना और कर्नाटक तक बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश से जहां गर्मी लंबी छुट्टी पर चली गई है, वहीं लोगों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। लगातार होती भारी बारिश से लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं। नदी-नाले उफान पर हैं और खेत व उनमें लगी फसल बाढ़ के पानी में डूबी हुई है। आज आर कल छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है।

कल का मौसम कैसा रहेगा?

आज का मौसम

हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पीओके में गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

कल का मौसम

सितंबर का महीना शुरू होते ही देश के कई हिस्सों में मौसम ने जबरदस्त करवट ले ली है। उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके अगले 24 घंटों में और गहरा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस सिस्टम के सक्रिय होते ही पूरे उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है और अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम जारी रहने वाला है।

End Of Feed