कानपुर

औरैया जिले में दर्दनाक हादसा; कच्चे मकान की छत ढहने से बुजुर्ग महिला समेत 2 मासूमों की मौत

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के जैतापुर गांव में एक कच्चे मकान की छत ढहने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दबकर एक वृद्ध महिला और उसकी दो मासूम नातिनों की मौत हो गई। पुलिस और दमकल टीम ने रेस्क्यू कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Roof collapse in Auraiya

औरैया में छत गिरने से हादसा

Auraiya Roof Collapse: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जैतापुर गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में एक कच्चे मकान की छत अचानक ढह गई, जिससे कमरे के अंदर सो रहे तीन लोग मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल तीनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 70 वर्षीय वृद्धा रामवती और उनकी दो मासूम नातिनें 11 वर्षीय मुस्कान व 9 वर्षीय ईशानी शामिल हैं।

जर्जर मकान में सो रहे थे तीनों

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुशील राठौर के पुराने जर्जर मकान में तीन लोग सो रहे थे। अचानक मकान ढह गया और सभी मलबे में दब गए। गांव के लोगों ने बिना देर किए कड़ी मेहनत कर सभी को मलबे से बाहर निकाला। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि मृतकों के परिवारों को आपदा राहत के तहत 24 घंटे के भीतर सहायता राशि दी जाएगी, साथ ही अन्य आवश्यक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited