कानपुर

कानपुर में करोड़ों रुपये की GST चोरी का भंडाफोड़; छापेमारी में जब्त हुए दस्तावेज, गहन जांच जारी

कानपुर में जीएसटी विभाग ने करोड़ों रुपये की बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा किया है। यह मामला पान मसाला परिवहन के दौरान फर्जी ई-वे बिल बनाने से जुड़ा है। जांच में दो ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं।
GST Department Uncovers Major Tax Evasion Scam

GST विभाग ने बड़े कर चोरी घोटाले का किया पर्दाफाश

Kanpur News: कानपुर में जीएसटी विभाग ने करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। यह घोटाला पान मसाला के परिवहन के दौरान फर्जी ई-वे बिल बनाने से जुड़ा हुआ है। पनकी थाने में जीएसटी विभाग की शिकायत पर दो ट्रांसपोर्ट कंपनियों श्रीजी ट्रांसपोर्ट और गणपति रोड करियर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ये कंपनियां पान मसाला के माल को ढोने का काम करती थीं।

जांच में यह सामने आया कि माल की ढुलाई के लिए गलत बिल्टी और नकली ई-वे बिल तैयार किए गए थे, जिनके जरिये करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी की गई। सूत्रों के मुताबिक, यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर रहा था। विभाग की छापेमारी में दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये की कर चोरी उजागर हुई है, लेकिन जांच पूरी होने पर यह राशि और भी बढ़ सकती है। विभाग ने यह भी बताया है कि इस टैक्स चोरी में शामिल अन्य व्यक्तियों और कंपनियों की पहचान की जा रही है। पुलिस और जीएसटी की संयुक्त टीम मामले की गहन जांच कर रही है ताकि पूरे रैकेट का खुलासा किया जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited