संभल में मिला एक और प्राचीन कूप, अतिक्रमण हटाने का काम जारी

सांकेतिक फोटो।
उत्तर प्रदेश के संभल में हरिहर मंदिर के पास एक और प्राचीन कूप की खुदाई का काम प्रशासन ने शुरू कराया है। इस कूप को कुछ साल पहले मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया था। इस कूप के आसपास से अतिक्रमण को हटाने का काम काफी तेज गति से हो रहा है। संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि कूप के आसपास के लोगों ने जानकारी दी है कि यहां एक कूप को अवैध रूप से छिपा दिया गया था। इस कूप के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।
सैंकड़ों वर्ष पुराना है कूप
आसपास के बुजुर्गों ने बताया है कि यह कूप सैकड़ों वर्ष पुराना है। स्थानीय निवासी संजय पोली ने बताया कि यह कूप प्राचीन कूपों में से एक है, यह जो 19 कूप बताए जा रहे हैं, उनमें से एक है। यह हरिहर मंदिर के निकट है। इसी कारण यह बहुत ही पूजनीय स्थल में शामिल रहा है।
क्या रहा है इतिहास?
उन्होंने बताया कि पहले महिलाएं मां बनने या शादी के बाद नई बहू के पूजन के लिए यहां आती थीं। लोगों ने याचिका डालकर निवेदन किया था। उसके बाद कूप को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। यह उम्मीद है कि निश्चित तौर पर कूप लोगों को मिलेगा।
पौराणिक काल में भी जिक्र
उन्होंने आगे बताया कि यहां पर ज्यादातर चीजें प्राचीन हैं। उनके स्वरूपों में बदलाव किया गया है। जब भी खुदाई होगी तो उसका प्राचीन स्वरूप सामने आएगा। जानकारी के मुताबिक, संभल के पौराणिक काल में सामने आए नक्शे में भी इस कूप को दर्शाया गया है। फिलहाल खुदाई के दौरान किसी तरह का हंगामा या अव्यवस्था नहीं फैले, इसे देखते हुए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती भी की गई है।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited