लखनऊ

सीएम योगी आदित्यनाथ का अलहदा अंदाज, बिल्ली से की मजेदार बात, देखें Video

यूपी के सीएम आदित्यनाथ का बेजुबानों से प्रेम जगजाहिर है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक बिल्ली से मजेदार अंदाज में बातचीत कर रहे हैं।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कड़क अंदाज में नजर आते हैं। चेहरे के भाव से आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके तेवर कितने तीखे होंगे। जब वो कानून व्यवस्था की बात करते हैं तो अंदाज चेतावनी वाला होता है। लापरवाह कर्मचारियों को वो दो टूक कहते हैं कि पुरानी चाल और ढाल बदल लीजिए। लेकिन नवरात्रों में जब वो कन्यापूजन करते हैं तो अंदाज अलग होता है। ऐसा लगता नहीं कि वो सिर्फ तल्ख भाषा का इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में एक वीडियो को शेयर करते हुए जिसमें एक गिलहरी पानी के मोल को समझ रही है। उन्होंने कैप्शन दिया था कि पानी की कीमत समझिए। इसके साथ ही एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक बिल्ली सोफे पर बैठी है और वो उससे पूछ रहे हैं कि कुछ खायेगी रे...आयं कुछ खाएगी रे...उनकी आवाज सुन बिल्ली भी रिएक्शन देती है। जैसे इतराते हुए कह रही हो कि हां भूख लगी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस अंदाज को लोग जमकर सराह रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited