Bijnor में गंगा का तटबंध टूटा, दर्जनों गांव में बाढ़ का खतरा, दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद

बिजनौर में गंगा का तटबंध टूटने से दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)
Bijnor News: उत्तर प्रदेश में नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण यहां नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिस कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इस बीच बिजनौर में गंगा बैराज का तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण NH34 के दिल्ली-पौड़ी खंड पर भारी वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है। इतना ही नहीं मार्ग में दरार के कारण दर्जनों गावों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। बाढ़ के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है। अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम शुरू कर दिया गया है।
जल्द की जाएगी तटबंध की मरम्मत
तटबंध की मरम्मत को लेकर बिजनौर की डीएम जसजीत कौर ने मंगलवार को निवासियों को आश्वासन दिया। इसके साथ ही ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा को देखते हुए NH34 के दिल्ली-पौड़ी खंड पर वाहनों की आवाजाही को कुछ समय के लिए बंद किया गया है।
मरम्मत कार्य में आई बाधा
जानकारी के अनुसार, रिसाव सोमवार देर रात शुरू हुआ था और अंधेरे में इसकी मरम्मत करने में परेशानी हुई। इस बीच घासीवाला के ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग पर नुकसान के लिए लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल द्वारा मिलकर किया जा रहा है।
आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा
स्थानीय लोगों की मानें तो रावली बैराज के तटबंध के क्षतिग्रस्त होने के कारण आसपास के गांवों, निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए इन इलाकों को संवेदनशील इलाकों की श्रेणी में रखा गया है और यहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। एक ग्रामीण ने बताया कि यदि तटबंध पूरी तरह से टूट गया तो घासीवाला, नीलावाला, नवलपुरा, जलालपुर, बावनपुर, पूरनपुर जैसे दर्जनों गांव और खेत जलमग्न हो जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited