लखनऊ

छांगुर बाबा के खिलाफ ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, 100 करोड़ के लेनदेन के विदेशों से जुड़े तार

धर्म परिवर्तन के आरोपों के घेरे में आया जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है। अब ED छांगुर बाबा के सिंडिकेट से जुड़े दो दर्जन बैंक खाते और 6 विदेशी खातों की जांच करेगी। मंगलवार को ही एक कार्रवाई में छांगुर के मकान पर बुलडोजर भी चला था।
ed action on chhangur baba

छांगुर बाबा पर ED का शिकंजा (तस्वीर साभार: Wikipedia)

Lucknow News: धर्मांतरण के आरोपों में घिरे जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। बाबा और उसके नेटवर्क से जुड़े दो दर्जन घरेलू और छह विदेशी बैंक खातों की गहन जांच की जा रही है। साथ ही बाबा और उसके करीबी सहयोगियों की संपत्तियों को खंगालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

विदेशी खातों पर फोकस

ED की यह जांच STF की रिपोर्ट के आधार पर शुरू की गई है, जिसमें यह खुलासा हुआ था कि छांगुर बाबा के सिंडिकेट से जुड़े खातों से करीब 100 करोड़ के लेनदेन किए गए हैं। खासतौर पर छह विदेशी खातों से भारत में आए पैसे की जांच में तकनीकी और कानूनी बाधाएं सामने आ रही थीं, जिन्हें अब ED की टीम सुलझाने में जुटी है।

ED यह भी पता लगाने में लगा है कि विदेश से आई रकम को भारत में कहां खर्च किया गया और किन गतिविधियों में इसका इस्तेमाल हुआ। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है।

छांगुर के घर पर चला बुलडोजर

बाबा के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई में प्रशासन ने बहराइच जिले के उतरौला क्षेत्र स्थित मधपुर गांव में बनी उसकी आलीशान कोठी को ध्वस्त कर दिया है। कल, मंगलवार को यह कार्रवाई हुई। आरोप है कि छांगुर बाबा ने यहां से धर्मांतरण की गतिविधियों को तेज किया था और एक डिग्री कॉलेज खोलने की योजना भी बना ली थी।

कोठी में मजबूत बाउंड्री, करंट से भरे तार, विशेष बिजली लाइन और 10 सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई थी। कार्रवाई से पहले बिजली कनेक्शन काटा गया और पुलिस बल की तैनाती की गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited