Axiom-4 मिशन की सफलता के बाद शुभांशु शुक्ला ने की सीएम योगी से मुलाकात; कहा- भारत का जोश स्पेस जर्नी को बढ़ाएगा आगे

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात (फोटो: Twitter - @CMOfficeUP)
Shubhanshu Shukla Meets CM Yogi: अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ऐतिहासिक यात्रा पूरी करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर ग्रुप कैप्टन शुक्ला का परिवार भी उनके साथ मौजूद था। Axiom-4 मिशन के सफल संचालन और अंतरिक्ष से सुरक्षित वापसी के बाद यह मुलाकात विशेष रूप से महत्वपूर्ण रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान शुभांशु शुक्ला का स्वागत करते हुए कहा कि यह जानकर हर्ष हुआ कि वे अपनी सफल अंतरिक्ष यात्रा के बाद लखनऊ लौट आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश को इस ऐतिहासिक मिशन से प्राप्त अनुभवों से अवश्य लाभ मिलेगा।
भारत की स्पेस जर्नी को नई ऊंचाइयां
शुभांशु शुक्ला ने कहा कि जिस उत्साह और जोश से लोगों ने मेरा स्वागत किया, उससे मैं बेहद आभारी और भावुक महसूस कर रहा हूं। ऐसा लग रहा है मानो मैं अपने घर लौट आया हूं। यह अनुभव बेहद खास रहा। यहां आकर लोगों से जो प्यार और समर्थन मिला है, उसने मुझे गहराई से प्रभावित किया है। मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरे एक मिशन ने इतना उत्साह क्रिएट हो पाया है।। यह प्रेरणा देता है कि हमने जो गति और जोश शुरू किया है, वह भारत की स्पेस जर्नी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
वंदे मातरम के नारों के साथ गूंजा शहर
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि मुझे बेहद खुशी हो रही है। यहां लोगों में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वह दिल को छू लेने वाला है। इससे पहले, लखनऊ हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा नेताओं और कई खास लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। त्रिवेणी नगर, लखनऊ निवासी शुभांशु शुक्ला के माता-पिता शंभू शुक्ला और आशा शुक्ला, पत्नी कामना और पुत्र कियाश भी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। वे तिरंगा लहराते और वंदे मातरम के नारों के साथ उमड़े उत्साही जनसमूह में शामिल थे।
सीएमएस ने किया विजय परेड का आयोजन
शुभांशु शुक्ला के स्कूली शिक्षा संस्थान, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) ने भी उनकी अद्वितीय उपलब्धि को सम्मानित करते हुए एक भव्य "विजय परेड" का आयोजन किया। सीएमएस के छात्र सुबह से ही एयरपोर्ट पर मौजूद रहे और बैंड की धुनों के साथ उनका स्वागत किया। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से इस अवसर को खास बना दिया। उत्सव के माहौल को और भी रंगीन बनाने के लिए ढोल-तुरही की गूंज सुनाई दी, वहीं छात्र अंतरिक्ष अभियानों और खगोलीय पिंडों की थीम पर आधारित आकर्षक वेशभूषा में नजर आए।
क्या था मिशन Axiom-4?
मिशन Axiom-4 अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए NASA द्वारा लॉन्च किए गए चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशनों में से एक था, जिसे Axiom Space ने SpaceX के सहयोग से अंजाम दिया। इस मिशन का उद्देश्य भारत, पोलैंड और हंगरी जैसे देशों के लिए मानव अंतरिक्ष उड़ान को साकार करना और अंतरिक्ष में वैज्ञानिक अनुसंधान व तकनीकी प्रयोगों को अंजाम देना था। मिशन में भारत से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित चार अंतरिक्ष यात्री शामिल थे, जिन्होंने पृथ्वी की निचली कक्षा में 14 दिनों तक विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोग किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में करीब दो दशक से टीवी पत्रकारिता कर रहें है। यूपी की सियासत की नब्ज और ब्यूरोकेसी की समझ है। पत्रकारिता एक पैशन ...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited