• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
लखनऊ

फर्जी बैंक अकाउंट का काला खेल: यूपी STF ने साइबर गैंग का किया पर्दाफाश।

नोएडा STF ने विजयनगर में एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया। गैंग कमीशन पर फर्जी बैंक अकाउंट उपलब्ध कराकर ऑनलाइन फ्रॉड करता था। मौके से 25.6 लाख रुपए, नोट गिनने की मशीन और फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए। 6 आरोपी गिरफ्तार हुए, जिनमें गैंग के सरगना शुभम राज शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया कि बिहार के कुछ बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत थी। STF के अनुसार, इस गिरोह के पकड़े जाने से कई साइबर अपराध खुलने की संभावना है।

Follow
GoogleNewsIcon

नोएडा एसटीएफ ने विजयनगर इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग कमीशन पर फर्जी बैंक अकाउंट उपलब्ध कराता था, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन फ्रॉड में किया जाता था। पुलिस ने मौके से 25.6 लाख रुपए कैश, नोट गिनने की मशीन और फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं।

फर्जी बैंक अकाउंट का काला खेल: यूपी STF ने साइबर गैंग का किया पर्दाफाश।

जांच में सामने आया है कि इस गैंग के पास से 100 से ज्यादा बैंक अकाउंट डिटेल्स मिली हैं, जिनपर पहले से कई साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं। हैरानी की बात यह भी है कि बिहार में बंधन बैंक और एचडीएफसी बैंक के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी इस रैकेट में पाई गई है। ठग लोग बड़े नोट के बदले ज्यादा छोटे नोट देने का झांसा देकर लोगों को रद्दी थमा देते थे।

एसटीएफ ने इस कार्रवाई में गैंग के सरगना शुभम राज उर्फ बाबा समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है—शुभम राज (छपरा, बिहार), प्रदीप कुमार (पटना, मूल रूप से सिवान), धीरज मिश्रा (पटना, मूल रूप से भोजपुर), सोनू कुमार (सारण, बिहार), अमरजीत कुमार (सारण, बिहार) और अनुराग (बुलंदशहर, यूपी)।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये लोग लंबे समय से लोगों को ठगने का काम कर रहे थे और देशभर में फैले साइबर क्राइम नेटवर्क से जुड़े थे। STF का कहना है कि इनके जरिए साइबर अपराधियों को आसानी से बैंक अकाउंट और नकदी की सप्लाई होती थी।

फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले से जुड़े अन्य लोगों और बैंक कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। STF का दावा है कि इस गिरोह का पर्दाफाश होने से साइबर ठगी के कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है।

यह कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ STF की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
    अनुज मिश्रा author

    अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स न...और देखें

    Follow Us:
    Subscribe to our daily Newsletter!
    End Of Feed