लखनऊ

'इंडिया ब्लॉक के त्रिदेव'! राहुल गांधी, अखिलेश, तेजस्वी 'कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु और महेश'; रायबरेली में लगे अनोखे पोस्टर्स

विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे से पहले सपा नेता ने शहर भर में अनोखे अंदाज में पोस्टर्स और होर्डिंग्स चस्पा कराए हैं। होर्डिंग्स पोस्टर्स में राहुल गांधी को विष्णु, अखिलेश यादव महेश और तेजस्वी यादव को ब्रह्मा का दर्जा दिया गया है।
Raebareli Unique posters Hordings

रायबरेली में राहुल, अखिलेश और तेजस्वी के लगे अनोखे पोस्टर्स

रायबरेली : लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। राहुल अपने रायबरेली दौरे के पहले दिन सबसे पहले हरचंदपुर में पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। उसके बाद गांधी गौरा बाजार चौराहे पर अशोक स्तंभ का अनावरण करने से पहले शहर के एक होटल में प्रजापति समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगे। राहुल गांधी के दौरे से पहले शहर में अनोखे पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, जिसमें राहुल के साथ अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव भी खास अंदाज में नजर आ रहे हैं।

रायबरेली सांसद राहुल गांधी के दौरे से पहले शहर में गलवाए गए बैनर में तेजस्वी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव को भगवान का दर्जा दिया गया है। बैनर में लिखा "इण्डिया की अंतिम आश, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु , महेश'। फोटो में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को ब्रह्मा का दर्जा और राहुल गांधी को विष्णु का दर्जा दिया गया। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को महेश का अवतार बताया गया। ये पोस्टर और होर्डिंग्स सपा लोहिया वाहिनी में प्रदेश सचिव नेता राहुल निर्मल बागी ने लगवाए हैं। होर्डिंग्स लगने के बाद रायबरेली की राजनीति गरमाई है।

ऊँचाहार में रात्रि विश्राम करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बने एक पार्क का निरीक्षण करने मूलीहामऊ गांव जाएंगे। उसके बाद वह ऊँचाहार विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और ऊँचाहार स्थित एनटीपीसी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

उन्होंने बताया कि अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को राहुल गांधी पार्टी नेताओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे जिसके बाद वे कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की एक बैठक में शामिल होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited