लखनऊ

लखनऊ एयरपोर्ट पर टला विमान हादसा, हज यात्रियों से भरी फ्लाइट से लैंडिंग के समय निकली चिंगारी

लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सऊदी अरब एयरलाइंस की एक फ्लाइट के लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए से चिंगारी और धुंआ निकलने लगा। फायर फाइटिंग टीमने फोम और पानी के छिड़काव से हालात पर काबू पाया। इस विमान में हज यात्री सवार थे।
Flight

सांकेतिक फोटो

Lucknow Airport Accident: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सऊदी अरब एयरलाइंस की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। दरअसल लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए से चिंगारी और धुंआ निकलने लगा। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी सूचना दी। एयरपोर्ट की फायर फाइटिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर फोम और पानी का छिड़काव किया। पूरे हालात को कंट्रोल करने में 20 मिनट का समय लगा।

विमान में सवार थे 250 यात्री

विमान के पहिए से क्यों उठी चिंगारी

सूत्रों की मानें तो विमान की लैंडिंग के समय पायलट ने उसके पहिए खोलकर विमान को रनवे पर उतरा। तभी उसके बाएं तरफ के पहिए में खराबी आ गई। बताया जा रहा है कि हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक लीकेज होने की वजह से यह खराबी आई। इसी वजह से पहिए के पास चिंगारी उठने से वहां हड़कंप जैसी स्थिति बन गई। अगर यह खराबी टेक ऑफ के समय हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मनीष यादव author

साल 2011 था जब इंद्रप्रस्थ से पत्रकारिता के सफर की सीढ़ियां चढ़ना शुरू किया । कुछ साल जयपुर रहा और अब ठिकाना अवध है। माइक पकड़ कर कोशिश करता हूं कि आम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited