गोलबंदी या पारिवारिक कार्यक्रम : 'कुटुंब परिवार' के नाम पर लखनऊ के होटल में इकट्ठा हुए 43 ठाकुर विधायक

लखनऊ में जुटे 43 ठाकुर विधायक
11 अगस्त यानी सोमवार को ही उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ है। विधानसभा के इस सत्र के लिए सभी दलों के विधायक लखनऊ पहुंचे हुए हैं। उसी शाम यानी सोमवार को लखनऊ के होटल क्लार्क अवध में ठाकुर विधायकों की एक बड़ी बैठक का आयोजन हुआ।
यह आयोजन बीजेपी के ठाकुर विधायक ओमवीर सिंह ने ‘कुटुंब परिवार’ के बैनर तले किया था। विधानसभा में कल 49 ठाकुर विधायकों में से करीब 43 विधायक इस बैठक में शामिल भी हुए। इनमें बीजेपी के साथ ही सपा के बागी विधायक भी मौजूद थे। यहां उपस्थित सभी विधायकों को भगवान श्रीराम की मूर्ति, महाराणा प्रताप की तस्वीर और पीतल का एक त्रिशूल भी भेंट किया गया, जिसे सांस्कृतिक और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है।
अगले दिन यानी मंगलवार 12 अगस्त को इस बैठक की चर्चा सियासी गलियारों में काफी गर्म रही। इस डिनर में मौजूद विधायकों और आयोजकों के अनुसार डिनर कुंदरकी के विधायक रामवीर सिंह ने अपनी जीत की खुशी में रखा था। हालांकि, कुछ का यह भी कहना था कि उनकी पौत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह डिनर रखा गया था। लेकिन सभी का दावा है कि इसमें कोई राजनीतिक मकसद नहीं था।
इस बैठक में अधिकतर विधायक क्षत्रिय समुदाय से थे, जबकि दूसरी जातियों के कुछ ही विधायक यहां ही थे। बीजेपी के कई विधायकों के साथ ही सपा से निष्कासित राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह भी इस बैठक में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें - ये कैसा SIR, जिंदा शख्स को मृत बताकर नाम काट दिया, व्यक्ति की सुप्रीम कोर्ट से गुहार - मैं जिंदा हूं मिलॉर्ड...
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बैठक 2029 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ठाकुर समुदाय की गोलबंदी का संकेत हो सकती है। खासकर जब पिछले लोकसभा चुनाव में इस समुदाय की नाराजगी की खबरें सामने आई थीं। बड़ी संख्या में विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की मौजूदगी ने इस आयोजन को भविष्य की राजनीति से जोड़कर चर्चा को और तेज कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में करीब दो दशक से टीवी पत्रकारिता कर रहें है। यूपी की सियासत की नब्ज और ब्यूरोकेसी की समझ है। पत्रकारिता एक पैशन ...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited