लखनऊ

योगी सरकार के ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ और ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ से आधुनिक, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के केंद्र बने स्कूल

उत्तर प्रदेश सरकार ने 'ऑपरेशन कायाकल्प' और 'प्रोजेक्ट अलंकार' के जरिए शिक्षा व्यवस्था को नया स्वरूप दिया है। परिषदीय व माध्यमिक विद्यालय अब स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, लैब, स्वच्छ शौचालय, पेयजल, सोलर लाइट्स और CCTV जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इन प्रयासों से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ी है और ग्रामीण अभिभावकों का भरोसा मजबूत हुआ है।
Yogi-Adityanath-Project-Alankar

सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर रही योगी सरकार (फोटो - CMO UP)

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में व्यापक सुधार कर प्रदेश के शैक्षणिक ढांचे को नई दिशा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन कायाकल्प और प्रोजेक्ट अलंकार ने परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया है।

ऑपरेशन कायाकल्प की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। इसका उद्देश्य परिषदीय स्कूलों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधासंपन्न बनाना था। इस योजना के तहत 97 फीसद तक बुनियादी सुविधाएं विद्यालयों में उपलब्ध करा दी गई हैं। पहले जहां बच्चों को शौचालय, पानी, बिजली और फर्नीचर तक नहीं मिलता था, वहीं अब इन स्कूलों में टाइल्स युक्त शौचालय, रंगीन परिसर, सोलर लाइट्स और गेट युक्त बाउंड्री वॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। नीति आयोग ने भी इस मॉडल को पूरे देश के लिए अनुकरणीय बताया है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रोजेक्ट अलंकार शुरू कर 27 मापदंडों पर 2295 स्कूलों की अवस्थापना स्थिति को बेहतर बनाया है। इसके अंतर्गत कक्षाएं, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, खेल का मैदान, आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष और व्यावसायिक शिक्षा कक्ष स्थापित किए गए हैं। साथ ही स्कूलों को बिजली, सीसीटीवी, सोलर पैनल, फायर इंस्ट्रूमेंट और साइकिल स्टैंड जैसी आधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित किया गया है।

2017 से पहले अधिकांश विद्यालय जर्जर हालत में थे। बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण छात्र संख्या लगातार घट रही थी। लेकिन योगी सरकार ने शिक्षा को प्राथमिकता देकर इन विद्यालयों को न सिर्फ नया स्वरूप दिया, बल्कि लाखों बच्चों के भविष्य की मजबूत नींव भी रखी। आज ये विद्यालय गांवों में आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं और ग्रामीण अभिभावकों का भरोसा भी मजबूत हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited