UP Weather: यूपी में कहीं झमाझम बरसात-कहीं तपती धूप, आज प्रयागराज-झांसी समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

यूपी का मौसम
UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 10-July-2025: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिलाजुला रूप देखने को मिल रहा है। कहीं हल्की से तेज बारिश हो रही हैं, तो कहीं धूप की तपिश लोग झेल रहे हैं। बारिश की गतिविधियों में कमी के चलते गर्मी में भी इजाफा हुआ है। कई जगहों के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। आज के मौसम की बात करें तो यूपी में गुरुवार को प्रयागराज, झांसी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
यूपी में आज कहां-कहां बारिश होगी
मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी हिस्से में अनेक स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। यूपी में 13 जुलाई तक दोनों हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश का भी अलर्ट है।
यूपी में आज इन जिलों में अलर्ट
भारी बारिश का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, झांसी, ललितपुर चंदौली, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और महोबा।
बिजली गिरने का अलर्ट
मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, सोनभद्र, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, मुजफ्फरनगर, बागपत, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, मैनपुरी, इटावा,झांसी, ललितपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, हमीरपुर और महोबा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited