शहर

तैयार हो गया मेरठ मेट्रो का पहला फेज, मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक सफर होगा आसान

दिल्ली से मेरठ के बीच नमो भारत का संचालन हो रहा है। इसी के साथ जुड़ रही है मेरठ मेट्रो। जी हां, मेरठ मेट्रो का पहला कॉरिडोर अब बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इसे जल्द ही आम जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है। यह कॉरिडोर मेरठ साउथ को मोदीपुरम से जोड़ेगा।

FollowGoogleNewsIcon

मेरठ का पहला मेट्रो कॉरिडोर अब पूरी तरह से बनकर तैयार है। जल्द ही इस कॉरिडोर को आम जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद भी है। यह कॉरिडोर भूड़बराल (मेरठ साउथ) से मोदीपुरम को जोड़ेगा। मेरठ मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर भी प्रस्तावित है, उसे अभी रद्द नहीं किया गया है, लेकिन उस पर काम भी कुछ नहीं हो पाया है। आने वाले वर्षों में इसके काम आगे बढ़ने की संभावना हो सकती है।

मेरठ साउथ और मोदीपुरम के बीच मेरठ मेट्रो का पहला चरण पूरा

सीएम ग्रिड योजना के तहत गढ़ रोड की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। यहां नया डिवाइडर और कल्वर्ट बनाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस डिवाइडर को इतना चौड़ा डिजाइन किया गया है कि भविष्य में इसमें मेट्रो के पिलर खड़े किए जा सकें। वहीं, कल्वर्ट में मेट्रो से संबंधित केबल डालने की जगह भी छोड़ी जा रही है।

कई साल पहले, आरआईटीईएस लिमिटेड ने मेरठ में दो मेट्रो कॉरिडोर के लिए डीपीआर तैयार की थी। इसके तहत पहला कॉरिडोर पर्तापुर से पल्लवपुरम फेज-1 तक बेगमपुल के रास्ते प्रस्तावित था। दूसरा कॉरिडोर श्रद्धापुरम फेज-2 से होकर हापुड़ अड्डा चौराहा होते हुए गोकुलपुर गांव तक बनाया जाना था।

End Of Feed